मंगलवार, 31 मार्च 2020

बेजुबानों का भी ख्याल रखे ऐसे लॉक डॉउन में

कानपुर गौ माता के नाम पर राजनीति करने वाले ,गौ हत्या के नाम पर इंसानों को मारने वाले, आज उन्हीं गौ माता को सड़कों पर भूखी प्यासी भटकने को छोड़ दिए हैं, भूखे निरीह बेजुबान प्राणी  हाईवे पर गाड़ियों से टकरा करअपना जीवन खो रहे हैं और मनुष्य भी, lockdown के दौरान मनुष्य अपने भोजन व्यवस्था के लिए प्रयास कर रहा है, परंतु इन बेजुबान प्राणियों के तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है, बहुत कम लोग  इनका ध्यान दे पा रहे हैं ,माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आदेशानुसार समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आज जनता के बीच में सड़कों पर उतर कर महामारी से खुद को बचाते हुए दूसरों को भी बचने के बारे में बता रहा है, साथ ही लोगों की मदद कर रहा है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार है  प्रदेश में सत्ताधारी मंत्री सांसद विधायक क्षेत्र की जनता के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं आदरणीय गृहमंत्री जी का भी कोई पता नहीं है पात्रा जी भी गायब हैं जो मीडिया में बैठकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे, सरकार के पास सभी जगह से तमाम पैसा आ रहा है पर जनता के लिए नहीं है, जनता से ही निवेदन है कि वह अपने आसपास रह रहे गरीब लोगों की मदद के साथ  इन बेजुबान पशुओं को भोजन चारा पानी देकर इनकी मदद करें j जय समाजवाद 🙏🏻🇧🇾🇮🇳💪against corona,stay home🙏🏻


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें