कानपुर गौ माता के नाम पर राजनीति करने वाले ,गौ हत्या के नाम पर इंसानों को मारने वाले, आज उन्हीं गौ माता को सड़कों पर भूखी प्यासी भटकने को छोड़ दिए हैं, भूखे निरीह बेजुबान प्राणी हाईवे पर गाड़ियों से टकरा करअपना जीवन खो रहे हैं और मनुष्य भी, lockdown के दौरान मनुष्य अपने भोजन व्यवस्था के लिए प्रयास कर रहा है, परंतु इन बेजुबान प्राणियों के तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है, बहुत कम लोग इनका ध्यान दे पा रहे हैं ,माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आदेशानुसार समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आज जनता के बीच में सड़कों पर उतर कर महामारी से खुद को बचाते हुए दूसरों को भी बचने के बारे में बता रहा है, साथ ही लोगों की मदद कर रहा है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार है प्रदेश में सत्ताधारी मंत्री सांसद विधायक क्षेत्र की जनता के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं आदरणीय गृहमंत्री जी का भी कोई पता नहीं है पात्रा जी भी गायब हैं जो मीडिया में बैठकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे, सरकार के पास सभी जगह से तमाम पैसा आ रहा है पर जनता के लिए नहीं है, जनता से ही निवेदन है कि वह अपने आसपास रह रहे गरीब लोगों की मदद के साथ इन बेजुबान पशुओं को भोजन चारा पानी देकर इनकी मदद करें j जय समाजवाद 🙏🏻🇧🇾🇮🇳💪against corona,stay home🙏🏻
मंगलवार, 31 मार्च 2020
बेजुबानों का भी ख्याल रखे ऐसे लॉक डॉउन में
- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
- (शीर्षकहीन)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें