शनिवार, 14 मार्च 2020

होली मिलन समारोह में करुण वायरस से बचने की जागरूकता दिखी

*होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया*
 आज 14 मार्च को करिश्मा ठाकुर  ने  सर्वदलीय होली मिलन कार्यक्रम का दुर्गा लोन मस्वानपुर में आयोजन किया सैकड़ों लोगों ने एक दूसरे पर फूल बरसा कर फूलों की  होली खेली एवं चंदन लगाकर सबका अभिवादन किया गया इस होली मिलन कार्यक्रम की प्रमुख बात रही की करुणा वायरस से बचने के लिए मासिक वितरण किया गया और नौजवान  मास्क पहनकर इस होली कार्यक्रम में सम्मिलित हुए होली मिलन कार्यक्रम का उद्देश्य इस शहर में भाईचारा अमन चैन एवं राजनीतिक विदेश से दूर होकर सभी दल के नेता आज एक जगह एकत्रित हुए एक दूसरे से गले मिले प्यार और  सौहार्द का वातावरण बनाया कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें भारतवर्ष के प्रमुख कलाकारों ने भाग लिया होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर के ब्रिगेडियर नवीन सिंह जी पधारे एवं कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल जी विधायक स्मेल अंसारी जी राजा रामपाल जी संजीव दरियाबाद जी गणेश दीक्षित जी रवि सिंह जी  विजय मर्टोलिया जी  पवन गुप्ता जी  इकबाल अहमद जी समाजवादी पार्टी से विधायक इरफान सोलंकी विधायक अमिताभ बाजपेई पूर्व विधायक सतीश निगम सपा नेत्री नीलम रोमिला सिंह भाजपा से कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी जी विधायक अभिजीत सिंह सांगा जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संयोजन प्रियंका गांधी यूथ ब्रिगेड के नौजवानों ने किया और संचालन कांग्रेस नेता राजेश सिंह ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें