*लायन क्रलब द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह*
कानपुर नगर आज 14 मार्च को लायन क्रलब द्वारा शनिवार को होली की शुभकामानओ सहित और फागुन की फुहार और रंगों के त्यौहार होली के मौके पर लायन अध्यक्ष श्रीमती कमलेश शर्मा की अध्यक्षता में होली मिलन, महिला दिवस के अवसर पर कुछ समाजसेवी, विभिन्न क्षेत्रों में किये गये कार्यों एवं उपलब्धियों व ख्यातिप्राप्त महिलाओं के नमन व सम्मान और हमारे आदरणीय PDGs के सम्मान व आभार के रूप में लायन रोहित अगरवाल जी के निवास 16/25, सिविल लाइन्स,शील निकेतन, सिंडिकेट बैंक के सामने,कैलाश नाथ बालिका विध्यालय, कानपुर आयोजित किया गया है I कार्यक्रम का संचालन सचिव CA ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने किया I इस अवसर पर अध्यक्ष लायन कमलेश शर्मा जी ने बोलते हुए कहा कि इन्सान के जीवन में होली का पर्व बहुत महत्वपूर्ण होता है जो हम सभी को एक सूत्र में बांध देता है और सारी बुराईयों को भुला कर हम एक दूसरें के गले लग जाते हैं I वास्तव में होली का त्योहार एकता में अनेकता से भरा हुआ है I महिला दिवस के अवसर पर कानपुर शहर की मानी हुई हस्तियों और समाज सेवियों को सम्मानित किया गया डाक्टर शालिनी मोहन,कंचन मिश्रा, श्रीमती ललिता शर्मा, श्रीमती रश्मि गुप्ता, रेनू कुशवाहा , मीनाक्षी, दीपिका सिंह,शिखा अग्रवाल, सविता रस्तोगी एवं डॉ बेबी रानी अग्रवाल आदि को स्मृति चिन्ह , दुप्पट्टा और माला पहना कर सम्मानित किया गया I डॉ. सिद्दार्थ मिश्रा एवं श्री विनोद शुक्ल जी को भी सम्मानित किया गया I पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री श्रीगोपाल तुलिसियान , श्रीमती चित्रा दयाल, श्री महेंद्र कुमार अग्रवाल, श्री राज कुमार अग्रवाल, आदि का भी स्मृति चिन्ह और माला पहना कर सम्मानित किया गया I सभी सदस्यों ने फूलों से होली खेली I श्रीमत अर्चना पाण्डेय और श्रेय्हा कपूर के गीतों पर सभी ने मंत्र मुग्ध होकर आनंद लिया कनिका त्रिवेदी और श्रेय्हा पाण्डेय के नृत्य के साथ सभी ने मस्ती से झूमते हुए लुफ्त उठाया I अंत में सभी सद्य्सों ने स्वादिष्ट चाट, गुजिया और ठंडाई का आन्नद लिया I इस अवसर पर मुख्य रूप से लायन सविता श्रीवास्तव,लायन विजय कुमार शर्मा, लायन टीकम चन्द सेठिया,लायन सी. एल. कनोडिया,लायन कंचन कपूर,डॉ. वी. के. कपूर, लायन राम कुमार शुक्ला, लायन रेनू गुप्ता, लायन नवनीत निगम आदि मौजूद रहे I

शनिवार, 14 मार्च 2020
होली मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- (शीर्षकहीन)
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें