सोमवार, 30 मार्च 2020

देश को हमारी जरूरत है मिलकर सहयोग करे

*कोरोना के कहर में न रहे भूखा कोई* भाब्या कैटर्स टीम व *we for nation(ngo)* के समाज सेवियों द्वारा 350 जरूरतमंदों को भोजन दिया गया । बर्रा व नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलिन बस्तियों में मां प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर घर-घर जाकर भोजन  कराया जा रहा है, और दिनेश शुक्ल ने कहा इस संकट की घड़ी मे हम देश वासियों के काम आ सकें हमारा सौभाग्य है कोरोना के महा युद्ध में देश के साथ है संदीप शुक्ल, दिनेश शुक्ल, अभिषेक द्विवेदी, नवनीत शर्मा, सूरज वर्मा, कुलदीप तिवारी अंजली सिंह आदि लोग  उपस्थित रहे, जिसमे क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें