बुधवार, 11 दिसंबर 2019

यस मैडम की सर्विस अब आपके घर पर बैठे मिलेगी कैसे जाने

*येस मैडम के जरिए मेकअप आपके घर पर*
आज 11 दिसंबर को यस मैडम ब्यूटी इंडस्ट्री में गैर वाजिब दाम और सभी उत्पादों को लेकर ग्राहकों की चिंता दूर करने के मकसद से कानपुर में कारोबार शुरू करने की घोषणा की यस मैडम का सबसे विश्वसनीय संस्था और पारदर्शी तकनी संचालित ब्यूटी एवं वैलनेस सेवा प्लेटफार्म है पूरे देश के 28 शहरों में ब्रांड के कारोबार विस्तार की योजना में इस लॉन्च का खास महत्व है विस्तार योजना के केंद्र में उत्तर प्रदेश है कानपुर में यस मैडम का कारोबार शुरू होने से लोगों को गुणवत्ता के साथ ब्यूटी ऑरवेल ने सेवाएं मिलेंगी और बेबी पहले से तय कीमतों पर मिलेंगी लोग अब घर बैठे आराम से फोन पर क्लिक करके यह सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं यस मैडम का शुरू से यह जरूर रहा है कि भारतीय ब्यूटी और वैलनेस इंडस्ट्री में पारदर्शिता असली सामान और सस्ते दाम पर सेवा सुनिश्चित हो यस मैडम के फाउंडर श्री आदित्य आर्य ने इस लॉन्च के बारे में बताया इस मैडम के साथ हमने 3 साल पहले इस सफर की शुरुआत की कानपुर फ्रेंचाइजी के मालिक ने बताया हाल के वर्षों में पूरे देश में ब्यूटी सेवाओं की मांग में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है यस मैडम दिसंबर 2016 में शुरुआत करने के साथ लगातार इस उद्योग के ग्राहकों की चिंता दूर करती है जो ज्यादा पैसा वसूलने और हानिकारक चलोगे सवाल करते हमेशा बनी रही है यस मैडम प्रतिदिन 1000 ग्राहकों को सेवा देती है इसमें आपके सामने प्रोडक्ट खोला जाएगा और योजन थ्रो रहता है दोबारा किसी और को यूज़ नहीं होता है इसमें पारदर्शिता रहती है और ऐसे भी वाजिब लगते हैं इसका ऐप आप डाउनलोड करें और अपने घर पर मेकअप करवाएं यस मैडम ने बाजार में अपनी पहचान बना ली है कानपुर के हमारे ग्राहकों को उनकी पसंद की ब्यूटी और वैलनेस सेवाएं बखूबी देंगे इस ब्रांड का एक अनोखा 6:00 से 8:00 पर मिनट प्राइस मॉडल है जिसके तहत प्रयोग किए गए प्रोडक्ट और सेवाओं की कीमत बिल्कुल स्पष्ट होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें