*भव्यता के साथ संपन्न हुआ 101 बहनों का सामूहिक विवाह समारोह*
आज 11 दिसंबर को सुधांशू आश्रम, बिठूर में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल लोगों ने दिया वर-वधुओं को आशीर्वाद
कानपुर,माँ शारदा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित एवं रजत श्री फॉउंडेशन के सानिध्य में सर्वजातीय सर्वधर्म का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत सुनिश्चित किये गये इस समारोह में संस्था ने 101 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया बैंड बाजा और आकर्षक आतिशबाजी के बीच बारातियों पर पुष्प वर्षा के साथ नाच गाने के माहौल ने सभी को अचंभित कर दिया मौका था 101 वर पक्ष के लोग एक साथ बारात लेकर पहुँचे थे इसके बाद एक साथ सभी जोड़ों का जयमाल कार्यक्रम संपन्न हुआ ऐसे भव्य कार्यक्रम में पहुँचे हजारों अतिथियों ने वर-वधुओं को मंच पर शुभाशीष दिया। मंगल गीतों से गुंजायमान प्राँगण में परियों की तरह सजी 101 बहन बेटियों को देखते ही बन रहा था ऐसे अलौकिक दृश्य को यादों के लिये हर कोई अपने कैमरे कैद करना चाहता था हर्षोल्लास भरे माहौल में सभी जोड़ो ने जीवन भर साथ निभाने वाले वादे साथ जन्म जन्म के लिये सात फेरों के पावन बंधन में बंधकर,नवदम्पत्तियों ने एक दूसरे का हाँथ थाम लिया तत्पश्चात "कानपुर बेस्ट कपल अवार्ड","महिला सम्मान समारोह" का भी आयोजन हुआ। संरक्षक एवं स्वागताकांक्षी रजत श्री फॉउंडेशन के(अध्यक्ष) अरविंद सिंह व (महामंत्री) दीप्ति सिंह एडवोकेट ने समारोह में आये गणमान्य भव्य अतिथियों का स्वागत किया मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडेय जी व नीलिमा कटियार जी मंत्री उ०प्र० सरकार सहित आये हुये विशिष्ट अतिथियों ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुये मंगल भविष्य की कामना की इसके बाद संस्था द्वारा मंच पर सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उपहार की श्रंखला में ऑल इंडिया वूमेन डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सोसाइटी संस्था की डायरेक्टर बिंदु सिंह एवं बीसीएफ चेयरमैन सर्वोत्तम तिवारी की तरफ से नव नवदम्पतियों को उपहार स्वरूप साल भेंट किया एंकर प्रतीक त्रिवेदी व वाशु सेंगर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाते हुये लोगों को खूब हँसाया,गुदगुदाया और जमकर झुमाया इन युवा एंकरों की जोड़ी की तारीफ हर कोई करते नजर आया मण्डप एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नम आंखों के बीच विदाई समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्याम सिंह पंवार,कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित,आरoकेo अग्रवाल,संजीव पाठक, अनूप अग्रवाल,विधायक अभिजीत सिंह साँगा,अमिताभ बाजपेयी,सुरेंद्र मैथानी,रजत श्री फॉउंडेशन की संरक्षक पूर्व मंत्री प्रेम लता कटियार,राजेंद्र कुमार अग्रवाल जी,पंo नमो नारायण त्रिपाठी, राज कुमार साहू,अनुपम दुबे एवं माँ शारदा सेवा संस्थान के रंजना वर्मा,ध्रुव यादव,रवि कश्यप, जितेंद्र कटियार,विनय पटेल, गौरव पटेल सहित रजत श्री फॉउंडेशन के पदाधिकारी मनीष वर्मा,स्वप्निल तिवारी,विनोद सिंह, सदस्य प्रद्दुम्न अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।

बुधवार, 11 दिसंबर 2019
आज सुधांशु महाराज आश्रम बिठूर में 61 जोड़ों का विवाह हुआ

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
- (शीर्षकहीन)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें