सोमवार, 25 नवंबर 2019

गैलेक्सी A81 में भी मिल सकता है एस-पेन सपोर्ट, यह गैलेक्सी नोट सीरीज का एक्सक्लूसिव फीचर है

सैमसंग जल्द ही अपने दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी A51 और गैलेक्सी A81 को लॉन्च करने की तैयारी में है। बीते कुछ दिनों से इनके कई लीक सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मॉडल नंबर SM-A515F के नाम के लॉन्च होने वाला गैलेक्सी-ए सीरीज के अगले स्मार्टफोन को ब्लूटूथ और वाई-फाई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया। इसे गैलेक्सी A51 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा भी मिल सकता है। इसके अलावा SM-AN815F मॉडल नंबर का स्मार्टफोन को भी स्पॉट किया गया। इसे गैलेक्सी A81 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग गैलेक्सी A81 स्मार्टफोन में एस-पेन सपोर्ट मिलेगा, जो अभी तक खासतौर से सैमसंग की गैलेक्सी नोट सीरीज स्मार्टफोन में ही मिलता था।


गैलेक्सी A51 में मिल सकता है L-शेप कैमरा सेटअप




  1.  


    सैम मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी A51 में चार रियर कैमरे मिल सकते हैं, जिसमें से एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा। इसकी मदद से कम दूरी के शॉट्स और छोटे ऑब्जेक्ट के क्लीयर फोटो लिए जा सकेंगे।


     


    इसके अलावा फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिल सकता है। फोन ने पंच होल डिजाइन डिस्प्ले मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट होगा।


     


    कुछ दिन पहले ही गैलेक्सी A51 के सेफ्टी केस की तस्वीरें लीक हुई थी जिसके मुताबिक गैलेक्सी A51 में एल-शेप क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि फोन एंड्रॉयड 10 ओएस और एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर मिलेगा।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें