बारक्लेज़ एनालिस्ट ब्लाइन कर्टिस और उनके एसोसिएट्स के मुताबिक अमेरिकी टेक कंपनी एपल सितंबर 2020 में आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स लॉन्च करेगी। यह 6 जीबी रैम से लैस होंगे। शुक्रवार को जारी हुई न्यूज पोर्टल आईमोर की रिपोर्ट के मुताबिक एपल अगले साल तीन आईफोन लॉन्च कर सकती है। इसमें आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स भी शामिल होंगे, जो एमएम वेव 5जी सपोर्ट फीचर से लैस होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में आने वाले आईफोन बेहतरीन फोटोग्राफिक और ऑग्मेंटेड रियलिटी क्षमताओं से लैस होंगे। इसमें रियर फेसिंग 3D सेंसिंग कैमरा मिलेगा। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह टेक्नोलॉजी नए आईफोन आने से पहले कंपनी के नेक्स्ट आईपैड प्रो में देखने को मिल सकती है।
एपल भारत समेत ग्लोबल मार्केट में अपने अफॉर्डेबल स्मार्टफोन आईफोन एसई 2 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसकी प्रोडक्शन फरवरी से शुरू किया जा सकता है। इसमें आईफोन 11 की तरह ही A13 चिपसेट होगा। इसके साथ ही फोन में 3 जीबी रैम और सिल्वर, स्पेस ग्रे और रेड जैसे तीन कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन एसई2 की शुरुआती कीमत $399 यानी 29 हजार रुपए तक हो सकती है।
व्रैपअराउंड डिस्प्ले पर काम कर रही एपल
सैमसंग और एपल के बाद अब दिग्गज टेक कंपनी एपल भी फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। टेक रडार की रिपोर्ट के मुताबिक एपल नई तरह की फोल्डेबल स्क्रीन वाले आईफोन को तैयार कर रही है। यह व्रैप-अराउंड स्क्रीन होगी। यह अन्य फोल्डेबल फोन की तरह अंदर फोल्ड होने की बजाए, फोन के दोनों तरफ लपटी रहेगी यानी स्क्रीन फोन के फ्रंट और बैक पैनल दोनों तरफ सक्रिय रहेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, एपल ने इसका पेटेंट फाइल कराया है। पेटेंट में इस तकनीक को 'इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस विद व्रैप-अराउंड डिस्प्ले' नाम दिया गया है। जिसके मुताबिक यह डिस्प्ले लूप की तरह होगा, जिसमें ग्लास स्क्रीन फोन के दोनों और लपटी रहेगी। यानी यूजर फोन के दोनों पैनल (फ्रंट और बैक) दोनों तरफ से काम कर सकेगा।
हालांकि एपल पहली कंपनी नहीं है जो इस तरह की डिस्प्ले बना रही है। इसी साल चीनी टेक कंपनी श्याओमी ने भी कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर एमआई मिक्स अल्फा स्मार्टफोन पेश किया। एमआई मिक्स अल्फा में भी व्रैप-अराउंड सराउंड डिस्प्ले देखने को मिली। सराउंड स्क्रीन फोन के दोनों तरफ मौजूद है। फोन के बैक पैनल एक स्ट्रीप में कैमरा फिट किया गया है। फोन में किसी भी प्रकार का बेजल और फ्रेम नहीं दिया गया है। कंपनी का कहना था कि फोन में 180% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें