रविवार, 26 अक्टूबर 2025

शंकर विद्यार्थी की पुण्य तिथि पर कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई

  







श्रवण गुप्ता 


कानपुर प्रेस क्लब मे पत्रकार प शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी की 135 वीं जयंती पर उनके विचारों को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी तत्पश्चात एक गोष्ठी और सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रेस क्लब महामंत्री शैलेश अवस्थी ने गणेश शंकर विद्यार्थी के विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि महान स्‍वतंत्रता सेनानी और पत्रकारिता के पुराेधा गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती है ।एक निडर व्यक्तित्व, अटूट राष्ट्रभक्ति और जनसेवा के प्रति समर्पण सदैव देशवासियों को कर्तव्यनिष्ठा और साहस की प्रेरणा देने वाले वह एक क्रांतिकारी पत्रकार थे और उन्हें हिंदी दैनिक पत्रकारिता का प्रमुख स्तंभ माना जाता है। उन्होंने किसानों एवं मजदूर को हक दिलाने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया, तथा आजादी के आंदोलन में भी सक्रिय रहे। उन्होंने 1913 में प्रताप नामक अखबार की स्थापना की थी जो ब्रिटिश शासन की अन्याय पूर्ण नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का माध्यम बना। विभिन्न पत्रकार संगठनों द्वारा कार्यक्रमों का दौर दिन भर चलता रहा जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों ने मौजूदगी दर्ज कराई थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें