रविवार, 7 सितंबर 2025

कृष्णम परिवार ने शिक्षक दिवस पर किया सभी का सम्मान

 





* गुमटी नंबर 5 स्थित एक निजी रेस्टोरेंट पर कृष्णम परिवार ने बनाया धूमधाम से शिक्षक दिवस डायरेक्टर विपिन निगम ने बताया हर साल की तरह इस बार भी शिक्षक दिवस में शिक्षिकाओं एवं बच्चों का भी सम्मान किया विपिन जी ने बताया कि बच्चों का भी हमें सम्मान करना चाहिए उनको आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए उनकी भी इज्जत करनी चाहिए यही अच्छे गुरु की पहचान है 

कार्यक्रम में आए सभी को सम्मानित किया गया केक काट के एवं जलपान की भी उचित व्यवस्था की गई कार्यक्रम में विशेष रूप से समाजसेविका मनीष शुक्ला जी ने बच्चों को सम्मानित किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया शालिनी महिवाल वंदना वर्मा साक्षी टंडन नंदिनी सिंह चारु मिश्रा मनु सोमानी आरती पाल आध्या दीक्षित गरिमा  गुप्ता स्वाति पांडेस्वाति पांडे आदि लोग उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें