मंगलवार, 12 अगस्त 2025

आपदा प्रबंधन का ज्ञान जन सामान्य के लिए भी जरूरी है-- कर्नल सीसी नाग

 



ओल्ड राजपूत कॉम्प्लेक्स कैंट मैं 55 यूपी एनसीसी  बटालियन के लगभग 400 एनसीसी कैडेट को जिलाअधिकारी कानपुर नगर महोदाय के निर्देशुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी कानपुर के तत्वधान में लू लहर, आकाशीय बिजली से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें,आपदा प्रबंधन अग्नि सुरक्षा और प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण जुगवीर सिंह लांबा डिजास्टर एक्सपार्ट और डॉ लखन कुमार शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एवं (आवेतानिक ) मास्टर ट्रेनर रेड क्रॉस द्वारा कैम्प कमांडर कर्नल सीसी नाग की उपस्थित में दिया गया

       आपदा विशेषज्ञ जुगवीर सिंह लांबा और मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला ने बताया तेज धूप और गर्म हवाओं में निकलने से बचें यदि किसी कारण तेज गर्मी में घर से बाहर निकलना पड़े तो नींबू पानी या इलेक्ट्रॉल पीकर निकलें.शरीर में फ्लूइड की मात्रा को पूरा करने के लिए सिर्फ ताजे पानी पर निर्भर ना रहें. बल्कि ठंडा दूध और नारियल पानी जैसे देसी पेय जरूर पिएं.सोडा, कोल्ड ड्रिंक, कॉफी और चाय से जितना हो सके दूर रहें पानी की बोतल साथ लेकर चलें और प्यास को बर्दाश्त ना करें.कभी भी भूखे पेट धूप में या गर्म हवाओं में न जाएं भारी बारिश, बाढ़ के समय क्या करें? क्या न करे? आकाशीय बिजली से बचाव, भूकंप के समय क्या करें और क्या न करें? साँप काटने पर क्या करें और क्या नहीं? पर चर्चा की गई  इस अवसर  के आग के प्रकार, आग बुझाने के सिद्धांत पर चर्चा अग्निशामक यंत्र को चलाने का भी डेमो दिया गया 

       इस अवसर पर डॉ. परवेज अख्तर पीएलवी, सूबेदार मेजर, प्रिया स्टाफ 55 एनसीसी बटालियन और एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें