-टूर्नामेंट 12 से 20 अगस्त तक द स्पोर्ट्स हब, आर्यनगर के मैदान में खेला जाएगा
-प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹1,11,000 व उपविजेता को मिलेगा
₹51,000 का इनाम
-केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के नियमित छात्र ही टूर्नामेंट में भाग ले सकेंगे
-मैच 20-20 ओवर के होंगे, फाइनल मुकाबला फ्लड लाइट में खेला जाएगा
कानपुर। स्व. आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आयोजन आगामी 12 अगस्त से 20 अगस्त तक द स्पोर्ट्स हब, आर्यनगर, कानपुर में किया जा रहा है। टूर्नामेंट का संचालन ‘द स्पोर्ट्स हब’ द्वारा किया जाएगा, जिसे कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की मान्यता प्राप्त है। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें चार समूहों में विभाजित किया गया है। हर ग्रुप में राउंड रॉबिन आधार पर मैच होंगे और प्रत्येक ग्रुप की टॉप टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। फाइनल मैच फ्लड लाइट में खेला जाएगा।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1,11,000 रुपये, उपविजेता को 51,000 रुपये और द्वितीय उपविजेता को 11,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त तीनों शीर्ष टीमों के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत मेडल व ट्रॉफियां और सभी प्रतिभागी टीमों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ी, एक कोच और एक टीम मैनेजर शामिल होंगे। खिलाड़ियों के लिए सफेद जर्सी, सफेद ट्राउजर व खेल जूते पहनना अनिवार्य किया गया है। मैच 20-20 ओवरों के होंगे और हर दिन तीन मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। सेमीफाइनल, ब्रॉन्ज मेडल मैच और फाइनल क्रमशः एक-एक दिन में कराए जाएंगे।
आयोजकों ने स्पष्ट किया कि टूर्नामेंट में केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के नियमित छात्र ही भाग ले सकेंगे। खिलाड़ियों की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए पिछले शैक्षणिक सत्र की अंकतालिका व विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित पहचान पत्र आवश्यक होगा। किसी भी टीम में बाहरी खिलाड़ी की पुष्टि होने पर उसे तत्काल प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा। मैच के दौरान अनुशासन, खेल भावना और नियमों का पालन अनिवार्य होगा। अम्पायरों और विरोधी टीम के साथ दुर्व्यवहार पर केसीए के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि मैचों के दौरान खिलाड़ियों को जलपान और प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि परिवहन, किट व अन्य व्यवस्थाएं संबंधित विद्यालयों को स्वयं करनी होंगी। टूर्नामेंट से संबंधित सभी निर्णयों का अंतिम अधिकार टीएसएच टूर्नामेंट समिति के पास सुरक्षित रहेगा। आयोजन अध्यक्ष पी.के. श्रीवास्तव एवं आयोजन सचिव शशिकांत खंडेकर ने सभी विद्यालयों से समय से पंजीकरण कराने और खिलाड़ियों की सूची नियमानुसार जमा करने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें