रविवार, 22 जून 2025

सेवा और नेतृत्व की मिसाल बने केआरआरटी और केआरएलसी

 





-राउंड टेबल इंडिया और लेडीज़ सर्कल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने की पहल की सराहना

-रविवार को कानपुर क्लब में हुआ केआरआरटी और केआरएलसी का भव्य चार्टर समारोह


कानपुर। शहर में सामाजिक सरोकार, युवा नेतृत्व और महिला सशक्तिकरण को नई ऊर्जा देने वाली एक ऐतिहासिक पहल शनिवार को साकार हुई। कानपुर रॉयल राउंड टेबल (केआरआरटी) और कानपुर रॉयल लेडीज़ सर्कल (केआरएलसी) के गठन का चार्टर समारोह कानपुर क्लब के बारोक सभागार में पूरे गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस आयोजन में राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष टीआर चेतन देव सिंह और लेडीज़ सर्कल इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीआर मनीषा तुलस्यन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। दोनों राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने इस नई शुरुआत को एक प्रेरणादायक सामाजिक आंदोलन बताया और कहा कि ऐसे मंच युवाओं और महिलाओं को नेतृत्व की सही दिशा देने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में केआरआरटी और केआरएलसी के उद्देश्य, आगामी योजनाओं और सामाजिक संकल्पों की घोषणा की गई।

केआरआरटी की चार्टर टीम में अयुष्मान सिंह, चेतन जसनानी, हृतिक जैन, प्रणव अग्रवाल, प्रणव ढींगरा, राघव भाटिया, राजदीप मक्कड़, ऋषभ दुबे, समदीश पुरी, श्रीमान नारायण, सिद्धार्थ मिश्रा, श्रीवत्स गर्ग, उज्ज्वल गर्ग, उमंग गुप्ता और वरुण सिंघल जैसे युवा शामिल हैं। इन सभी ने सेवा, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व को अपनी प्राथमिकता बनाते हुए क्लब को सक्रिय रूप से प्रारंभ किया है। इसी प्रकार केआरएलसी की चार्टर सदस्य भावना जसनानी, दिव्यांशी अग्रवाल, मणि गुप्ता, पूर्वी एम. मिश्रा, सलोनी एस. गर्ग, शुभांगी पुरी, माधवी गर्ग, निहारिका सिंह, पंखुरी मिश्रा और प्रशंसा अग्रवाल हैं, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण और सामाजिक बदलाव को अपने प्रयासों का केंद्र बनाया है।

चार्टर समारोह में केआरआरटी की प्रारंभिक कार्यकारिणी में टीआर उमंग गुप्ता (अध्यक्ष), टीआर श्रीवत्स गर्ग (उपाध्यक्ष), टीआर अयुष्मान सिंह (महासचिव) और टीआर हृतिक जैन (कोषाध्यक्ष) के रूप में शपथ दिलाई गई। वहीं केआरएलसी की कार्यकारिणी में सीआर मणि गुप्ता (अध्यक्षा), सीआर प्रशंसा अग्रवाल (उपाध्यक्षा), सीआर पूर्वी एम. मिश्रा (महासचिव) और सीआर माधवी गर्ग (कोषाध्यक्षा) की घोषणा की गई। इस आयोजन के पीछे कानपुर हैरिटेज राउंड टेबल 125 (केएचआरटी 125) और कानपुर हैरिटेज लेडीज़ सर्कल 88 (केएचएलसी 88) की विशेष भूमिका रही, जिनकी मार्गदर्शक भूमिका ने केआरआरटी और केआरएलसी को आकार देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में टीआर अंकित नेमानी, टीआर विधित जसनानी, टीआर साहिब सेठी और सीआर वृंदा जसनानी सहित केएचआरटी और केएचएलसी के सदस्यों के योगदान को सराहा गया। इसके साथ ही टीआर रोहन माधोक (क्षेत्रीय अध्यक्ष) और टीआर पुनीत सराफ (क्षेत्रीय महासचिव एवं कोषाध्यक्ष) के योगदान की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें