शनिवार, 21 जून 2025

हर शहर में हों टीएसएच जैसे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स- पीयूष चावला -टीएसएच में पीयूष चावला की प्रेरक मौजूदगी -प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले- क्रिकेट मेरा जीवन है




 


कानपुर। ‘द स्पोर्ट्स हब’ (टीएसएच) में शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर पीयूष चावला ने कहा कि क्रिकेट मेरा जीवन है और मैं इससे बेहद प्यार करता हूं। अब तक मैदान पर खेला, अब माइक के साथ कमेंट्री में नजर आ रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए देशभर में जाऊंगा।

प्रेस कांफ्रेंस में टीएसएच के डायरेक्टर प्रणीत अग्रवाल ने बताया कि संस्था अल्प आय वर्ग के 100 बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दे रही है, जिनमें 40 बच्चों को हॉस्टल की भी सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि पीयूष चावला जैसे लीजेंड से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला है और आगे भी इस प्रकार के कई कैंप आयोजित किए जाएंगे।

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शशीकांत खांडेकर की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गौरवपूर्ण बना दिया। पीयूष चावला ने उनके प्रति आभार जताते हुए कहा, “मैं खुद खांडेकर सर की छत्रछाया में बड़ा हुआ हूं, और आज उनके ही मार्गदर्शन में टीएसएच में बच्चे क्रिकेट सीख रहे हैं।”


टीएसएच की सुविधाओं पर बोलते हुए चावला ने कहा कि यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतरीन है और उसके मुकाबले फीस काफी सामान्य है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं, उनमें से 8-10 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका नाम आगे चलकर जरूर सुनाई देगा।


क्रिकेट के भविष्य पर बात करते हुए पीयूष चावला ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम इंडिया को लेकर जो सवाल उठते हैं, उनका जवाब शुक्रवार से शुरू हुए भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में खिलाड़ियों की शानदार शुरुआत से मिल गया है। टीम इंडिया के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो आने वाले दिनों में नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे।

अंत में उन्होंने यह भी कहा कि टीएसएच जैसे कॉम्प्लेक्स अन्य शहरों में भी बनने चाहिए ताकि देशभर के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें