*कानपुर की कलक्टरगंज मंडी मे भीषण अग्निकांड से पीड़ित व प्रभावित व्यापारियों को मुवावजा दिलाने इस अग्निकांड की जाँच किये जाने, शार्ट सर्किट से आग लगने को रोकने के लिए केस्को द्वारा जागरूक करने,फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को कोपरगंज मे चाचा नेहरू अस्पताल मे खड़ा करने व कलक्टरगंज ग़ल्ला मंडी मे पक्का निर्माण करने की मांग को लेकर पीड़ित व्यापारियों के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारी जिलाधिकारी से मुलाक़ात की व ज्ञापन सौपा*
आज *भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र व जिला अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह के* नेतृत्व मे *जिला वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने, आशीष मिश्र,अनुराग जायसवाल,अब्दुल वहीद,मनोज विश्वकर्मा, विनायक पोद्दार, पवन गुप्ता, पवन गौड़,भोला मिश्र, रमेश अग्रहरी, जयहिंद गुप्ता,अमित आनंद, अशोक अग्रहरि,संतोष अग्रहरी,सुरेंद्र जायसवाल,अमित गुप्ता आदि व्यापारी पीड़ित व्यापारी शशांक गुप्ता आदि* के साथ कानपुर की कलक्टरगंज मंडी मे भीषण अग्निकांड से पीड़ित व प्रभावित व्यापारियों को मुवावजा दिलाने इस अग्निकांड की जाँच किये जाने, शार्ट सर्किट से आग लगने को रोकने के लिए केस्को द्वारा जागरूक करने,फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को कोपरगंज मे चाचा नेहरू अस्पताल मे खड़ा करने व कलक्टरगंज ग़ल्ला मंडी मे पक्का निर्माण करने की मांग को लेकर पीड़ित व्यापारियों के साथ भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी जिलाधिकारी से मुलाक़ात की व ज्ञापन सौपा|
*भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने* *जिलाधिकारी से कहा कि* कल 13 मई को कानपुर की कलक्टरगंज मंडी मे भीषण अग्निकांड से सौ से आधिक व्यापारी प्रभावित हुए और इन व्यापारियों को इस भीषण अग्निकांड से कई करोड़ का नुकसान हुआ है इसलिए अग्निकांड के पीड़ित व प्रभावित व्यापारियों को उनके नुकसान के आधार पर उचित मुवावजा दिलाया जाय |
यह भी कहा कि इस भीषण अग्निकांड की जाँच की जाय|इस अग्निकांड के पीड़ित व्यापारियो को कोई सरकारी विभाग द्बारा परेशान न करे व शार्ट सर्किट से आग लगने को रोकने के लिए केस्को द्वारा जागरूक किया जाय |
कहा कि फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को कोपरगंज मे चाचा नेहरू अस्पताल मे खड़ा करने व कलक्टरगंज ग़ल्ला मंडी मे दुकानों मे पक्का निर्माण करने की स्वीकृति दी जाय|
वार्ता व ज्ञापन लेने के उपरांत *जिलाधिकारी जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि* अग्निकांड पीड़ितों की पूरी सूची बनाकर मुवावजा के लिए मुख्यमंत्री जी को भेजी जायेगी व शहर मे बाज़ारो मे बस्तियों मे आग न लगे इसके लिए व्यापारियों से सुझाव मांगे और अन्य मांगो पर विचार करने क आश्वासन दिया|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें