कानपुर :- जम्मू कश्मीर में हुई घटना में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए व्यापारीयो ने घंटाघर सेंट्रल धर्मशाला से सूतर खाना होते हुए भारत माता मूर्ति तक कैंडल मार्च निकाल कर शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की । कैंडल मार्च का आयोजन सूतर खाना घंटाघर व्यापार मंडल के सभी दुकानदार और पदाधिकारी ने किया । मनोज बाजपेई अध्यक्ष सूतर खाना घंटा घर व्यापार मंडल महामंत्री विनोद गुप्ता , वसीम खान , विनोद गुप्ता और मोशीन भाई , राकेश गुप्ता , राजेश , शरीफ , राजेश राठौर , अनमोल गुप्ता , अनमोल सिंह , सुशील चौरसिया , संजय बाथम , गोविंद राठौड़ , मनोज गुप्ता , राम तीरथ यादव , सोनू पांडे , किशन पांडे , कार्तिक तिवारी , कृष्णा प्रदीप सिंह, जसवीर सिंह , अवधेश गुप्ता बंटोले दीपक सिंह आदि लोग मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें