शनिवार, 12 अप्रैल 2025

पार्षद द्वारा किया गया अखाड़े का उद्घाटन

 श्रवण गुप्ता 

9838885767


हनुमान जयंती पर कानपुर के बिरहाना रोड में हुआ हनुमान मंदिर में अखाड़े का उद्घाटन पार्षद के साथ  सैकड़ो लोग हुए शामिल।



कानपुर में आज हनुमान जयंती पर सभी मंदिरों में भगवान  हनुमान जी के भक्तों के लंबी-लंबी लाने लगी हैं हर मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना आरती की जा रही है ऐसे में कानपुर के बिरहाना रोड पर आज हनुमान मंदिर में एक मिट्टी के अखाड़े की   शुरुआरात की गई। हनुमान मंदिर का यह अखाड़ा सैकड़ो साल पुराना है यहां शहर के बड़े-बड़े पहलवान पहले मिट्टी में अपना गांव आजमाने आते थे बाद में यह जर्जर हो गया या मंदिर भी पूरी तरह जरूर था स्थानीय पार्षद विकास जायसवाल ने यहां लोगों के गुजारिश पर इस अखाड़े का पूरा निर्माण कराया और आज मिट्टी के अखाड़े की हनुमान जयंती पर शुरुआत की गई जहां भगवान की आरती पूजा करके। आशा किया गया कि अब यहां पर युवा जिम की जगह मिट्टी में अपने गांव पर अपनाकर अपने शरीर को पुलिस बनेंगे स्थानीय सभासद विकास जायसवाल का कहना है कि लोग आजकल जिम जाना ज्यादा पसंद करते हैं जबकि हनुमान जी को सभी पहलवान अपना आदर्श मानते हैं ऐसे में हमने मिट्टी के अखाड़े की शुरुआत किसने की है की मिट्टी में जब पहलवानी करेंगे तो उसका अंदाज ही निराला होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें