बुधवार, 14 फ़रवरी 2024

धूमधाम से बना कृष्णम का बसंत उत्सव

  



  हर्ष नगर स्थित कृष्णम डांस ग्रुप  में धूमधाम से बनाया गया बसंत उत्सव माता सरस्वती की पूजन के साथ-साथ नृत्य  एवं संगीत का भी कार्यक्रम हुआ डायरेक्टर विपिन निगम  ने  बताया कृष्णा परिवार ने हर त्योहार और पूजन को धूमधाम से  मनाया जाता है समाजसेविका मनीष शुक्ला ने भी आकर बच्चों को आशीर्वाद एवं पूजन किया कलाकारों में मनी मीनाक्षी गुप्ता वंदना वर्मा कीर्ति सिंह जानशी श्रीवास्तव अदिविका कटिहार उपासना शर्मा मानय आर्य गरिमा गुप्ता प्रथमेश निगम आदि कलाकारों ने भी मां का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें