श्रवण कुमार गुप्ता।
9838885767
कानपुर। स्थानीय श्री शिव मन्दिर, ब्लाक-13, श्री झूलेलाल पार्क, गोविन्द नगर, कानपुर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री श्याम लाल मूलचन्दानी जी ने बताया कि हमारा सम्पूर्ण सिन्धी समाज भगवान श्री राम जी के प्रति गहन आस्था रखता है। 500 वर्ष पश्चात् हम सभी के ईष्टदेव भगवान राम जी के भव्य मन्दिर का उद्घाटन अयोध्या धाम में माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमन्त्री, उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ के समपर्ण से ही सम्भव हो पाया है। इस शुभ दिन को हम सभी दीपावली की तरह मनायेंगे तथा प्रत्येक परिवार अपने-अपने घरों में भगवा झण्डा लगाएगा तथा दीप जलाकर इस दिन को मनायेंगे। इस दिन सभी घरों में रोशनी करके प्रकाशोत्सव के रूप में मनाये जाने का निश्चत किया गया है। इस दिन को जनकल्याण हेतु प्रकल्प के रूप में मनाते हुए श्री शिव मन्दिर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है और मन्दिर में विशाल भण्डारा भी वितरित किया जाएगा।
पूरा आयोजन पूज्य सिन्धी पंचायत के तत्वावधान में किया जाएगा,
इस अवसर पर संस्था के श्री श्यामलाल मूलचन्दानी जी ने सभी लोगों को इस दिन रक्तदान करने का आहवान किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम लाल मूलचन्दानी, लक्ष्मण दास, बलराम कटारिया, किशन वाधवानी, पूरन बजाज, सुरेश कटारिया, बन्टी सिधवानी, रमेश सिंधवानी, भरत वाधवानी, रमेश मूरजानी, जतिन कटारिया, गणेश बजाज, रामचन्द्र धमेजा, संजय चुघ, बिलन्द बजाज, राजकुमार लालवानी, चन्द्रभान मोहनानी, मोहन कटारिया, मुकेश कटारिया, राजू बजाज, सुरेश ध्मेजा, संजय डाबरानी, बिहारी लाल बजाज, मनोज तलरेजा, विनोद मूरजानी, दिनेश कटारिया, नरेश फतवानी, महेश लालवानी, महेश रामचन्दानी, सुरेश डाबरानी, इन्दर कटारिया, रवि वाधवानी, राजकुमार मोटवानी, सुनील अलवानी, हरिराम गंगवानी, राजकुमार डाबरानी, शंकर आहूजा, महेश लालवानी, हरीश आहूजा, मुरारी लाल चुघ आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें