शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

 रिपोर्ट ब्यूरो चीफ शाहिद खान झांसी












नॉर्थ सेंट्रल रेलवे झांसी में मुकद्दम पद से सेवानिवृत होने पर सुरेश वर्मा भगत जी को रेल कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। रेलवे कर्मचारी सुरेश वर्मा ने 40 वर्ष रेल की सेवा की है। इस दौरान उन्होंने सेवा के बिताए हुए पलों को याद किया इसके साथ ही सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे एवं गोट गायन का आयोजन किया गया। जिसमें सुरेश भगत जी के शुभ चिंतकों एवं रिश्तेदारों ने भारी संख्या में पहुंचकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही मिस झांसी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गोटिया समाज को पगड़ी बांधकर एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मिस झांसी वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष एडवोकेट जयंती सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष राधा सिंह , कोषाध्यक्ष मोहिनी कुशवाहा, कविता कुशवाहा अंशिका , मेघा, सुरेश भगत जी , गुलाब राजपूत , महेश यादव, जगदीश कुशवाहा , उदयराज राजपूत, कृष्णा,कान्हा , प्रवीण , भूमपाल आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें