कानपुर। टीएसएच उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चौंपियनशिप (सीनियर/कैडेट) पुलिस, आर.पी.एफ. व पी.ए.सी समेत कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन और आंकलन करेंगे। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी, द र्स्पाेट्स हब, कानपुर नगर निगम व कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आठ व नौ अक्टूबर को होने वाली इस राज्य प्रतियोगिता में तकरीबन आठ सौ पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग लेंगे।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी के सचिव डॉ. रजत दीक्षित व टीएसएच के डायरेक्टर ऑपरेशंस पी.के. श्रीवास्तव ने आज प्रेस कांफ्रेेस में दी। सचिव डा. दीक्षित ने बताया कि प्रदेश के बड़े शहरों के अलावा प्रतियोगिता में छोटे जनपद महाराजगंज, सिद्दर्थनगर, बिजनौर, संबल, रामपुर, हापुड़, एटा, मैनपुरी, बलरामपुर, श्रावस्ती, कौशांबी, कन्नौज, सीतापुर, औरैया के भी बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। दो दिवसीय इस राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पुलिस, आर.पी.एफ. व पी.ए.सी के अलावा रिषभ चौधरी, सना, शिवम जैसे कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन देखने को मिलेगा। प्रदेश यह पहला मौका है जब वातानुकूलित हॉल में राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
टीएसएच के डायरेक्टर ऑपरेशंस पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नासिक में 13 से 15 अक्टूबर तक होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। नासिक में होने वाली नेशनल चौंमियनशिप के परिणामों के आधार पर ही वर्ल्ड चैंम्यिनशिप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का चयन किया जायेगा।
सचिव डॉ. रजत दीक्षित ने बताया कि आठ अक्टूबर को प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ बतौर मुख्य अतिथि करेंगे जबकि जिलाधिकारी विशाख जी व नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन विशिष्ट अतिथि होंगे। नौ अक्टूबर को प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण मंडलायुक्त अमित गुप्ता करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का वेट व हाइट सात अक्टूबर को किया जायेगा। प्रेस कांफ्रेेस में टीएसएच के र्स्पाेट्स मैनेजर ओंकार कुलकर्णी भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें