कानपुर 12 जुलाई। हॉस्पिटैलिटी एसोसिएशन ऑफ यूपी की बैठक द लीजेंड होटल फजलगंज में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदूषण विभाग द्वारा होटलों को दी गई नोटिस पर विचार विमर्श हुआ।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ गया प्रसाद शर्मा पांचाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के मुख्य संरक्षक आर .के . सेठी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार सीवर और वाटर टैक्स जब ले रही है तो उसे भूजल का पैसा नहीं लेना चाहिए यदि भूजल का पैसा ले रही है तो वाटर टैक्स नगर निगम को नहीं लेना चाहिए प्रत्येक होटल मालिक ने अपने यहां जो जनरेटर लगाए हैं उनमें कनोपी लगी है इसलिए वायु प्रदूषण नहीं होता है यदि सरकार हमें पानी दे तो हमें बोरिंग कराने की आवश्यकता नहीं है सरकार पानी दे नहीं पा रही और बोरिंग के नाम पर पंजीकरण की बात करती है अब हमको हाईकोर्ट में जाकर अपनी बात रखनी है। वक्ताओं ने अपने तमाम समस्याओं को रखते हुए कहा लोकल आईडी पर कमरा देने में पुलिस परेशान करती है इस पर संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर गया प्रसाद शर्मा ने कहा कि आप आईडी सबकी लीजिए जो वयस्क उनको एक कमरा दीजिए किसी तरह का अनैतिक कार्य ना होना चाहिए यदि फिर भी पुलिस परेशान करती है तो एसोसिएशन उनका साथ देगी। अग्निशमन विभाग किन कारणों से एनओसी नहीं दे रही है अथवा कार्यशीलता का प्रमाण पत्र भी नहीं देती है तो इसके संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी से वार्ता की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 2 वर्ष से पर्यटन विभाग द्वारा सराय एक्ट के अंतर्गत पंजीकरण नहीं हो रहा है अब नई नीति आई है उस नीति के हिसाब से पोर्टल बन रहा है पोर्टल बन जाने के बाद उस के माध्यम से अप्लाई किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने घोषणा की कि कानपुर नगर में जल्द ही संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा जो होटल वालों की समस्याओं को सुलाझाने का प्रयास करेगी। मंच का संचालन महामंत्री सुरेश गुप्त 'राजहंस' ने किया। बैठक में मुख्य रूप से संजय पटेल मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सरदार इंदरजीत सिंह कोषाध्यक्ष सहित विकास रोहतगी, मनोज बाजपेई ,प्रेम सचदेवा, बालकिशन साहू, संजय उपाध्याय, पीएस पांडे धवल अग्रवाल ,बृजेश शर्मा ,राकेश कुशवाहा, शैलेंद्र मिश्रा, अजय सोलंकी, बृजेंद्र यादव, सूर्यभान सिंह, अमित गुप्ता कमल कालरा, राम नरेश यादव, ऋषि पाल ,राघवेंद्र गुप्ता विपुल शर्मा आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें