कानपुर
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल महोदय द्वारा अपराध के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष नजीराबाद के नेतृत्व में फर्जी कागजात तैयार करके वाहन लोन लेकर गाड़ी लेने वाले गिरोह पर्दाफाश।करके 5 अधियुक्तो को मय वाहन के गिरिफ्तार किया
पूछताछ में अभियुको ने बताया कि वे आधार कार्ड व पेन कार्ड तथा बैंक एकाउंट स्टेटमेंट में सॉफ्टवेयर के माध्यम से एडिटिंग करके जिस व्यक्ति का सिविल स्कोर अच्छा होता है उसका नाम प्रयोग करके ओर फोटो किसी अन्य की लगा करके बैंक से लोन लेकर बैंक को आर्थिक नुकसान पहुचते है कौशल पूरी बैंक आफ इंडिया की शाखा प्रबंधक शुभी वर्मा शिकायत करने पर थाना नजीराबाद प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप द्वारा अभियुक्तों की गिरिफ्तारी की गई पकड़े गए अभियुक्त उदित राज पुत्र स्व नरेंद सिंह निवासी ग्राम दोहरु गुजैला थाना सजेती उम्र 21 वर्ष
शिवम पाल 30 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी लेबर कालोनी दादा नगर
रुकेश यादव 23 वर्ष पुत्र मुन्ने लाल यादव निवासी कल्याणपुर
मोहित रोहिरा 37 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी रतन लाल नगर
शानू 25 वर्ष पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी ग्राम पोस्ट उमरी
इनके पास से एक सफेद रंग रीनॉल्ट किगर टर्बो कार 4 मोबाइल फोन एक लेपटॉप व आधार कार्ड और पेन कार्ड बरामद हुए


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें