जनपद कानपुर नगर के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वैक्सिनेशन अभियान चलाया जा रहा है। लगातार निगरानी समितियों द्वारा घर घर सर्वे कर वैक्सीनेशन से छुटे हुए लोगो की सूची तैयार कर ग्राम पंचायतों में वैक्सिनेशन किया जा रहा है। इस संबंध में 150 ग्राम प्रधानों के साथ कल दिनांक 17 जनवरी, 2022 को वर्चुवल बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया था कि कल उनके ग्राम पंचायतों में मेगा वैक्सिनेशन कैंपो का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा आज वैक्सीनेशन कैंपों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बात करते हुए कहा कि आप लोग अपनी वैक्सीन लगवाने के बाद अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें और उनका भी वैक्सिनेशन कराएं।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगो की वैक्सीन अभी तक नही लगी है , ड्यू है , 15 से 18 वर्ष के युवा तथा ऐसे ल 60 प्लस आयु व्यक्ति जिनकी दोनो डोज के 39 सप्ताह पूर्ण हो चुके हैं वे सभी लोग अपनी वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
जिलाधिकारी ने आज सचेंडी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय, भौंती, विकास खण्ड कल्याणपुर के वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें