सोमवार, 17 जनवरी 2022

सनातन धर्म धर्मार्थ चिकित्सालय ने लगाया निशुल्क परामर्श शिवर

 



 श्री सनातन धर्म धर्मार्थ 

चिकित्सालय, कौशलपुरी में कोविद प्रोटोकाल के अनुरूप निःशुल्क हड्डी रोग, जोड़ प्रत्यारोपण एवं फिजियोथेरेपी का परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। 


इस शिविर में मुख्य रूप से *Dr. naman Kanodia* (हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ) एवं वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट *Dr. santosh Yadav* द्वारा 195 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं मुफ़्त दावा का वितरण किया।


अस्पताल के द्वारा प्रथम 100 मरीज़ों कि BMD जाँच नि:शुल्क की गई। 

इस अवसर पर Dr. Naman Kanodia ने बताया की, कई आर्थिकरूप से कमज़ोर मरीज़ों के पास पर्याप्त साधन ना होने की वजह से वह महँगी जाँच एवं operation कराने में असमर्थ होते हैं। जिसके कारण उनको सही इलाज नहीं मिल  पाता और वह गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। 


इस तरह के नि शुल्क शिविरों के माध्यम से उन गरीबों का  परामर्श एवं जाँच हो पाती है। जिससे वह शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो जाता है।


इस अवसर पर चिकित्सालय प्रबंध समिति से श्री Sunil Tandon, श्री Amit Mittal आदि उपस्थित रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें