*************************
आज ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोशिएशन(आईरा प्रेस क्लब)कार्यालय में कोर कमेटी की अध्यक्षता में प्रेस क्लब संरक्षक आदरणीय सरस बाजपेई जी के कर कमलो द्वारा पांच सदस्यों को मंडल पदभार से मनोनीत किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम दीपक पाठक जी ने आदरणीय सरस बाजपेई जी इरफान चच्चा जी सुनील साहू जी सौरभ गुप्ता इखलाक अहमद जी अरुण जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन रत्नेश सिंह जी ने किया।मनोनीत किए गए पदाधिकारियों में
*सुशील उत्तम(मंडलवरिष्ठ उपाध्यक्ष)*
*बाल किशन साहू(मंडल उपाध्यक्ष)*
*अमित कश्यप(मंडल सोशल मीडिया प्रभारी)*
*रवींद्र कुमार उमराव(मंडल कार्यकारणी)*
*अफजाल हुसैन उस्मानी(मंडल कार्यकारणी)*
कार्यक्रम के अंत मे आदरणीय सरस बाजपेई जी ने अपने विचारों में पत्रकार एकता को बल देते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें