यूपी में जौनपुर के बदलापुर में सराय दुर्गादास गांव की सीमा मिश्रा चक मार्ग बनवाने के लिए दर-दर भटक रही है, मुख्यमंत्री के हेल्पलाइन से लेकर अधिकारियों मंत्रियों तक को आवेदन दिया लेकिन कुछ नहीं हुआ, जिसके चलते आज एसडीएम कार्यालय के सामने चक मार्ग बनाने के लिए सीमा धरने पर बैठी है|
सीमा के अनुसार 2 जुलाई को खंड विकास अधिकारी महाराजगंज से 20 दिन में जांच कराकर चकरोट बनाने की माग की थी 4 सितंबर को एसडीएम अंजनी कुमार सिंह जी ने चौपाल में बताया कि चकरोट की तीन बार पैमाइश कराई गई है और उस खड़ंजा का आदेश हो चुका है लेकिन अभी मार्ग नहीं बनाया गया इसके बाद भी लगातार अपने प्रयास में लगी सीमा मिश्रा आईजीआरएस की शिकायत का निस्तारण करने के लिए एसडीएम अंजनी कुमार सिंह ने खंड विकास अधिकारी महाराजगंज को सराय दुर्गादास में चक मार्ग संख्या 835 पर 1 सप्ताह के अंदर बनवाने को कहा लेकिन फिर भी वह कार्य नहीं हो सका|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें