शनिवार, 9 मई 2020

करोना योद्धाओं के लिए मास्क सैनिटाइजर भेट किया गया


*09 मई 2020, कानपुर केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन व कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने हेतु एसपी पूर्वी महोदय को 3000 मास्क, 300 सेनेटाइजर व 03 पीपीई किट प्रदान की गयी, इसके अलावा कानपुर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आचार्य नगर धर्मशाला में चलाई जा रही अन्नपूर्णा रसोई में आज 1535 पैकेट भोजन तैयार कर वितरित किया गया प्रांतीय अध्यक्ष पंडित श्याम बिहारी मिश्रा जी के आह्वाहन पर हम सभी व्यापारियों का यह उद्देश्य है कि शहर में कोई भी भूखा ना रहे और जल्द से जल्द इस महामारी से पूरे देश को मुक्ति मिले और पूर्व की भांति जीवन पुनः सुचारू रूप से पटरी पर लौट सके*।
  प्रमुख रूप से उपस्थित :- *मुकुंद मिश्रा, टीकम चंद सेठिया, विनोद गुप्ता, शेष नारायण त्रिवेदी, संत मिश्रा, अजय जयसवाल, शिव कुमार शुक्ला, धर्मेश सिंह, किशन गुप्ता, बृजेश मेहरोत्रा,रामप्रसाद जयसवाल, अतुल सक्सेना आदि। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें