शुक्रवार, 8 मई 2020

जानकारी ही बचाव है

जिलाधिकारी कोविड-19 अपडेट 8 मई 2020 कानपुर नगर। कोविड-19 आपदा के समय विभिन्न संगठनों संस्थाओं व एक-एक नागरिक अपनी जिम्मेदारी को महसूस करते हुए देश हित में कार्य कर रहा है। जिम्मेदार नागरिक स्वत:ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है, उनके द्वारा गरीब असहाय लोगों को भोजन वितरण तथा आवारा पशुओं को भूसे चारे आदि की व्यवस्था प्रशासन के अलावा लोग भी कर रहे है । इस आपदा के समय सम्भ्रान्त लोग आगे बढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं, इसी क्रम में आज लायन्स  क्लब ऑफ कानपुर गैंजेज द्वारा 1000 मास्क  जिलाधिकारी महोदय को कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए  कोरोना फाइटर्स की सुरक्षा के लिए भेंट किया। इस अवसर पर अध्यक्ष ला. कमलेश शर्मा,ला. सी0ए0ज्ञान  प्रकाश गुप्ता तथा धनंजय जैन उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें