उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में राशन कार्ड सत्यापन में तमाम लोगों की पोल खुल रही है, लॉकडाउन के समय ऐसे-ऐसे लोग राशन लेते हुए मिले जिनके घर में गाड़ी है, पक्के मकान बने हुए हैं कुछ तो बस के मालिक हैं, उसके बाद भी फ्री का राशन ले रहे हैं जिसके कारण जरूरतमन्द को राशन पहुंचने में परेशानी हो रही है, मिली जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर में सत्यापन के दौरान एक पालिका कर्मचारी अंत्योदय कार्ड पर राशन का लाभ लेते मिला, इसके साथ ही 11 अपात्र लोग ऐसे पाए गए जिन्होंने राशन कार्ड बनवा रखे थे और वह पक्के मकान और बस के मालिक भी हैं साथ कई लोग सरकारी कर्मचारी भी हैं, अब विभाग ने इन कार्ड धारकों को नोटिस देकर इनके कार्ड निरस्त कर दिए हैं।
मऊरानीपुर के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी महेश चंद्र गौतम मऊरानीपुर के एक मोहल्ले में राशन कार्ड की जांच को पहुंचे थे जहां एक पालिका कर्मचारी असगर अहमद ने मां और बेटे के नाम पर अंत्योदय कार्ड बनवाया हुआ था, जांच के दौरान पूछताछ में सामने आया कि वे सालों से राशन ले रहे थे। इसके साथ ही जलालुद्दीन बस का मालिक निकला, लक्ष्मी पत्नी मुन्नालाल ने इंजीनियर होने के बाद अंत्योदय कार्ड बनवा रखा था। जांच के दौरान अधिकारियों सभी के कार्ड निरस्त कर दिए गए साथ ही रिकवरी करने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी महेश चंद्र गौतम ने बताया कि जिन कार्डधारकों को कार्ड सरेंडर करना हो, वे एक सप्ताह में कर दें, इसके बाद उनकी रिकवरी भी की जाएगी।

शुक्रवार, 8 मई 2020
बंगला, गाड़ी, बस के मालिक फिर भी लॉकडाउन में ले रहे थे फ्री राशन, अब होगी रिकवरी

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- (शीर्षकहीन)
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें