शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

सबसे बड़ा अन्न दान है

आज3अप्रैल को कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के द्वारा अध्यक्ष संजय टंडन महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल के निवास पर रसोई चालू करी गई जिसमें क्षेत्रीय  रहने वाले रिक्शा वाले  डलिया वाले झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को पूरी सब्जी बनाकर वितरित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से संयोजक सरबजीत सिंह कोषाध्यक्ष रोमी अरोड़ा कपिल सभरवाल राजू चावला रविंद्र सिंह इंद्रपाल सिंह जी परमजीत सिंह पप्पी भैया महेश केसरवानी गगन सिंह सुमित मल्होत्रा रमन नरूला राजू चावला अवधेश प्रताप सिंह विजय भाटिया पुनीत भाटिया पुरुषोत्तम वर्मा आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें