शनिवार, 18 अप्रैल 2020

ऑनलाइन बिक्री का विरोध करती वैश्य महा संगठन

 


 ऑनलाइन बिक्री की अनुमती के फैसले का विरोध     कानपुर 18 अप्रैल 2020 को वैश्य  महासंगठन के तत्वाधान में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा समस्त पदाधिकारियों की बैठक हुई । बैठक मे  ऑनलाइन कंपनियों को बिक्री करने की सरकार की इज़ाजत को  बेहद निर्मम  और क्रूर कदम बताया गया । इस कदम से देसी खुदरा व्यापारी और देसी खुदरा व्यापार पूरी तरीके से नष्ट हो जाएगा।पिछले डेढ़ साल से वैसे ही भारतीय व्यापारी आर्थिक मंदी चोट खाए हुए हैं औरभारत के व्यापारी पिछले 2 साल से वैसे भी आर्थिक मंदी की चोट से ग्रस्त हैं । अब करोना की वैश्विक महामारी में जब समस्त विश्व लोक डाउन कर दिया गया है ऐसी विपरीत स्थिति में भी भारतीय व्यापारियों ने सरकार के हर आदेश , निर्देश और आह्वान का पालन किया । यह सर्वविदित है कि प्रधानमंत्री के राहत कोष में केवल और केवल भारतीय व्यापारियों ने ही दान देकर सहयोग किया ना की किसी मल्टीनेशनल कंपनी ने जो यहां पर केवल मुनाफा कमाने के लिए स्थापित है । समस्त व्यापारी माल खरीद कर चुके थे और एकदम से नॉक डाउन की घोषणा होने से उनका पूरा माल फंस गया । उसके बावजूद भी किसी के चेहरे पर शिकन ना थी और सबको उम्मीद थी की लॉक डाउन के बाद शनै शनै व्यापार पटरी पर लौटेगा एवं उनके फंसे हुए माल - पूजी की प्राप्ति होगी । लेकिन सब को झटका देते हुए एक भयंकर अघात  के सामान सरकार ने एक बेहद  निर्मम और क्रूर फैसला लेते हुए ऑनलाइन कंपनियों को अपनी बिक्री 20 अप्रैल से सुचारू ढंग से करने की अनुमति दे दी जबकि आम देसी  भारतीय खुदरा व्यापारी लौकडाउन खोलने के बाद ही अपने अपने व्यापार का संचालन कर पाएगा ।यह कोई नहीं जानता कि यह लॉकडाउन कितने दिन तक चलेगा लेकिन सरकार ने क्रूरता दिखाते हुए अपने वफादार , समर्पित  , राष्ट्रवादी व्यापारियों को धता बताते हुए ऑनलाइन कंपनियों को अनुग्रहित किया । वैश्य महासंगठन के समस्त पदाधिकारियों ने एक स्वर से तय किया कि यह पक्षपात और भारतीय व्यापारियों की व्यापारिक हत्या का प्रयास किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा और हर स्तर पर इस फैसले का मजबूती से विरोध किया जाएगा ।वीडियो कांफ्रेंस बैठक का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने किया। कॉन्फ्रेंस में बैठक में मुख्य रूप से  अरविंद गुप्ता , अभिमन्यु गुप्ता , जोयेश किशोर अग्रवाल, सुनील अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी , प्रदेश महामंत्री संदीप कुमार गुप्ता , प्रदेश उपाध्यक्ष विजय गुप्ता एवं नगर के अध्यक्ष विराट गुप्ता , नगर महामंत्री विजय गुप्ता एवं युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरव गुप्ता , मुकुल साहू , वाई एस गर्ग  ने सहभागिता करी ।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें