रविवार, 12 अप्रैल 2020

मदद के लिए हमेशा जरूरतमंदो के साथ

आज12अप्रैल को  प्रतिदिन की तरह  जरूरतमंदों की मदद करने के क्रम में आज प्रातः छावनी क्षेत्र में  ब्रेड और दूध का वितरण किया उसके बाद दोपहर में ओम पुरवा चुंगी की बस्ती में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नदीम सिद्दीकी जी के सहयोग से बड़ी संख्या में लंच पैकेट का वितरण किया।इसी क्रम में रेल बाजार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सभासद अरविंद त्रिवेदी (हीरू) के सहयोग से लंच पैकेट वितरित किए गए और साथ में अरविंद त्रिवेदी जी ने आटा और दलिया के पैकेट बड़ी मात्रा में वितरित किए इसके अलावा मेघदूत होटल के बगल की बस्ती तथा पंचक्की चौराहा पर वरिष्ठ नेता दिनेश बाजपेई जी के सहयोग के साथ लंच पैकेट वितरित किए गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें