*अशरफाबाद मदरसे में सभी तलबा स्वस्थ पाये गये*
कानपुर :- पूर्वी उत्तर प्रदेश की बड़ी दीनी और तरबियती दर्सगाह जामिया महमूदिया अशरफुल उलूम में कोविड-19 के बढ़ते खतरे के मद्देनज़र तलबा की जांच की गई। 4 डाक्टरों पर आधारित मेडिकल टीम व नई चुंगी जाजमऊ के चौकी इन्चार्ज को मदरसे के नाज़िम व क़ाज़ी ए शहर कानपुर मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी और तलबा ने गुलाब का फूल पेश करके इस्तेक़बाल किया। जांच के दौरान तमाम तलबा पूरी तरह सामान्य और सेहतमंद पाये गये। क़ाज़ी ए शहर कानपुर मौलाना उसामा क़ासमी ने कहा कि जाजमऊ के चौकी इन्चार्ज ने उनसे तलबा की मेडिकल जांच कराने की बात कही थी जिस पर हम ने खुशी के साथ उन्हें आने के लिये कहा था। हमारे मदरसे में पहले दिन से ही बाक़ायदा सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। आज जांच में भी तमाम 90 छात्र पूरी तरह स्वस्थ मिले हैं। डाक्टरों ने स्वास्थ्य से सम्बन्धित किसी प्रकार की परेशानी होने पर उनसे सम्पर्क करने के लिये कहा है। अन्त में क़ाज़ी ए शहर कानपुर मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी ने समस्त डाक्टरों, चौकी इंचार्ज और पुलिस का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर अशरफाबाद मुहल्ले के लोगों ने उन पर फूल बरसाकर उन डाक्टरों व पुलिस वालों का उत्साहवर्धन किया। यह जानकारी मदरसे के कार्यालय सचिव मौलाना फरीदुद्दीन क़ासमी ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें