कानपुर नगर दिनांक 4 अप्रैल 2020 जिलाधिकारी अपडेट जिलाधिकारी श्री ब्रह्म देव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न धर्म गुरुओं के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना वायरस से बचाव एवं लोगों में जागरूकता लाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई, बैठक में उन्होंने सभी से जोर देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सभी लोग मिलकर लोगों को जागरूक करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा जिन क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाना है इसके लिए सहयोग करे तथा कोरोना वायरस संक्रमण के लिए लगभग 150 टीमों का गठन किया गया है जो लगभग 39 हजार घरो में जाकर सेनेटाइजेशन का कार्य करेंगी जिसके लिए 4 जगहों को पूर्ण रूप से लॉक डाउन करते हुए नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर सेनेटाइजेशन तथा लोगो के सर्वे का कार्य भी करेंगी ।सभी धर्म गुरुओं ने सर्व सहमति से इन क्षेत्रों में लॉकडाउन करते हुए कड़ाई से पालन कराने हेतु जिला प्रशासन को आश्वत किया तथा सैनिटाइजेशन व सर्वे के कार्य सहयोग करने के लिए लोगो से अपील भी कि की प्रशासन का सहयोग करे यह कार्य आप की बेहतरी के लिए कराया जा रहा है इसमें पूर्ण रूप से सहयोग करे। इस कार्य मे टीम के साथ एस 10 तथा सिविल डिफेंस की टीमों को भी लगाया गया है इस दौरान डब्ल्यू0 एच0 ओ0 के नियम के तरह किसी भी व्यक्ति को उसके घरों से नही निकलने दिया जाना है। चाहे वह सरकारी कर्मचारी , पुलिस य कोई भी हो इस नियम का सभी को पालन करना है इसके लिए सभी सम्भ्रान्त लोग सहयोग करे और इसके लिए उन्हें अपने घरों में ही करने के लिए उन्हें जागरूक करे कि कोरोना से संक्रमित या उसके लक्षणों से संबंध में सही जानकारी प्रशासन की टीम को दें और इस महत्वपूर्ण कार्य में बिना किसी संकोच व भेदभाव के प्रशासन को जरूर बताए कि कोरोना के लक्षय यदि हो तो।बैठक श्री शहर काजी आलम रजा नूरी , मो0 मतिनुलहक उसामा , पादरी जितेंद्र , पनकी के महंत श्री कृष्ण दास , श्री अरुनपुरी महाराज , श्री अवध बिहारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अनन्त देव ,अपर जिलाधिकारी नगर श्री विवेक श्रीवास्तव, सहित धर्म गुरुओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शनिवार, 4 अप्रैल 2020
जिलाधिकारी कानपुर की अहम बैठक हुई धर्म गुरुओं के साथ
- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
- (शीर्षकहीन)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें