हापुड़ में कोरोना वायरस अब धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है जनपद में पहले से ही 9 कोरोना वायरस के मरीज है और आज 7 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिला अधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि यह सातों मरीज तहसील गढ़मुक्तेश्वर के निवासी हैं,
2 व्यक्ति बुलंदशहर रोड मौहल्ला कोटला मेवतीयान के निवासी हैं, जिसके चलते इसके 3 किलोमीटर का दायरा बफर जोन घोषित किया गया है जिसमें हापुड़ नगर, मुरादपुर, चिचोली, इंमटोरी, रामपुर, सबली, श्याम नगर, गोयना, जसरूप नगर, असोडा, दोमयी, और जरोठी शामिल है। वहीं दो मरीज ग्राम बक्सर के है यहाँ भी 3 किलोमीटर दायरे को बफर जोन घोषित किया गया है, जिसमे बक्सर ग्राम पंचायत, ग्राम बैठ, ग्राम सरूरपुर, सिंभावली आदि है| गढ़मुक्तेश्वर तहसील से २ मरीज जैन गली गढ़ के निवासी हैं, यहां भी गढ क्षेत्र के 3 किलोमीटर दायरे को बफर जोन घोषित किया गया है। वही सिंभावली ब्लॉक के ग्राम राजपुर से भी एक पॉजिटिवकेस मिलने के बाद ग्राम राजपुर के एक किलोमीटर दायरा बफर जोन घोषित किया गया है अब जनपद में कुल 16 कोरोना मरीज हो चुके है।
शासन-प्रशासन निरंतर उन लोगों से आग्रह कर रहा है कि सभी अपने घर में रहे और सुरक्षित रहें सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके, अब जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सभी कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को सेनेटाइज के आदेश कर दिए हैं तथा जांच का दायरा बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग घर-घर जा कर सैंपल इकट्ठा करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें