*उठा दे हिंद पर करम की नज़र मेरे गरीब नवाज़।*
==============================
कानपुर 01 अप्रैल मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम हज़रत ख्वाजा सैय्यद मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ (रह०अलै०) की छठी शरीफ व उर्स मुबारक शाहबज़ादे गरीब नवाज़ हज़रत ख्वाजा सैय्यद फखरुद्दीन अबुल खैर चिश्ती (रह०अलै०) खानकाहे हुसैनी, कर्नलगंज में मुल्क से कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी से बचाने की दुआ व गरीब नवाज़ की हिंदुस्तान की खिदमात के पैगाम को आम करने के संदेश के साथ मनाया गया।
खानकाहे हुसैनी मे गरीब नवाज़ की छठी शरीफ व शाहबज़ादे गरीब नवाज़ का उर्स मुबारक लाकडाउन का पालन करते हुए कोरोना वायरस से सावधानियां-सतर्कता को बरतने की गुज़ारिश करने व सादगी के साथ मनाया गया।
खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) में उर्स की शुरुआत हाफिज़ मुशीर अहमद ने तिलवते कुरानपाक के साथ की। हुज़ूर की शान में मोहम्मद की गुलामी बड़ा सिला देगी, चेहरे को गुलाब की तरह खिला देगी, मत छोड़ना कभी दामन ए मुस्तफा, ये मोहब्बत तुम्हें अल्लाह से मिला देगी।
ख्वाजा गरीब नवाज़ व शाहबज़ादे गरीब नवाज़ सैय्यद फखरुद्दीन चिश्ती की बारगाह में चादर इत्र गुलाब व संदल पेश किया गया गरीब नवाज़ जिंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद या मोईन हक मोईन के नारे बुलंद किये गये। गरीब नवाज़ की शान मे मेरे गमों की तुझको खबर या गरीब नवाज़, उठा दे मुझपे करम की नज़र गरीब नवाज़, तु मेरे दिल मे नही रुह मे रहता है, मै तुझे छोड़़कर किधर जाऊँ या गरीब नवाज़। हाफिज़ सैय्यद मोहम्मद फैसल ज़ाफरी ने सलातो सलाम पेश किया हाफिज़ मोहम्मद शोएब अज़हरी ने अल्लाह से आका मौला हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), गरीब नवाज़ के सदके मे मुल्क सूबे व शहर को कोरोना वायरस के कहर से बचाने की दुआ की।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि कोरोना वायरस से हिफाज़त के लिए आपकी सावधानियां सतर्कता व अल्लाह की बारगाह मे अपने गुनाहों की माफी-तौबा कर कोरोना वायरस से गिड़गिड़ा-गिड़गिड़ा कर उसके खात्मे की दुआ करें इंशाअल्लाह हिंद के सुल्तान अपना करम हिंदुस्तान पर बनाए रखेगे हिंदुस्तान मे उनके खिदमात के पैगाम को आम करना होगा उनकी खिदमात का नज़ारा उनके दरबार में पूरी दुनिया के लोग देखते है जहां सभी मज़हब के मानने वाले उनके दरबार जा कर फरियाद करते है और दरबार से फैज़ पाते है।
उर्स मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाफिज़ मुशीर अहमद, हाफिज़ सैफ रज़ा, हाफिज़ मोहम्मद शोएब अज़हरी, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, हाफिज़ सैय्यद मोहम्मद फैसल ज़ाफरी, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, गौस रब्बानी, परवेज़ वारसी, मोहम्मद फाज़िल चिश्ती, मोहम्मद अतीक अंसारी, परवेज़ सिद्दीकी, मोहम्मद तारिक, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद आसिफ खान, मोहम्मद जावेद, जमालुद्दीन, मोहम्मद हफीज़, हबीब आलम इराकी आदि लोग मौजूद थे।
बुधवार, 1 अप्रैल 2020
हिन्द के महाराजा कर दो सब पर कर्म
- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
- (शीर्षकहीन)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें