गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

बिल्हौर सपा नेत्री जरूरतमंदो के लिए बनी है मसीहा

आज बिल्हौर विधानसभा की सपा नेत्री श्री मती रचना सिंह ने गरीब असहाय लोगों को  क्षेत्र में आज 23वें राशन बाटा॥ 
वही वापस आते समय तहसील परिसर में भीड़ देखी तो वहा रुककर हमने पूछा तो वहा खड़ी महिलाओं ने बताया कि वह बहुत गरीब है और वो लोग तहसील में सरकारी राशन की आस में आयी है वह काफी दिन से भूखी है। वही उनको यहाँ पर भी कोई  सरकारी मदद नही मिल रही है , यह कहकर कुछ महिलाए रोने लगी। जब इस बाबत श्री मती रचना सिंह ने तहसीलदार से पूछा तो उन्होंने सरकार की तरफ आज कोई भी सहायता तहसील में ना होने की बात कही।ये सुनकर सपा नेत्री ने वहा पर आई हुई सभी महिलाओ को कतार में खड़ा कर सोशल_डिस्टेन्स का विशेष ध्यान रखते हुए #जरूरमंदो को #राशन_वितरण किया ! और उनसे हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। 
और कहा कि सरकार सिर्फ हवा में ही वाते कर रही है जबकि जमीनी हकीकत में गरीब असहाय लोगों को कोई भी सरकारी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है ॥


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें