इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा आज कानपुर 19 मार्च को कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जनता को जानकारी देने हेतु प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय आईऍमए भवन परेड कानपुर में आयोजित किया गया।इस प्रेस वार्ता का आयोजन आईएमए कानपुर अध्यक्ष डॉ रीता मित्तल डॉक्टर एससी सक्सेना उपाध्यक्ष डॉ एसी अग्रवाल चेयर पर्सन डॉ वी सी रस्तोगी चेयरमैन डॉ अर्चना भदौरिया डॉ गौरव दुबे डॉ विकास मिश्रा डॉक्टर दिनेश सचान आदि लोग उपस्थित रहे।इस वार्ता में डॉक्टर द्वारा कोरोना वायरल को लेकर के काफी अहम जानकारियां दी गई इसके बचाव के लिए क्या-क्या तरीके करने चाहिए किस तरीके से उनको इस पर बचाव करना चाहिए उसकी पूरी जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से पूरे देश भर के लोगों को अपने कानपुर नगर के पूरी जनता को यह संदेश दिया।डॉ. रीता मित्तल अध्यक्ष आईएमए कानपुर में आए हुए सभी प्रेस एवं मीडिया साथियों का स्वागत करते हुए इस बीमारी को गंभीरता के विषय में बताया समाज में जानकारी देने हेतु इलाज जांच की सुविधा एवं ग्रातिया कम करने हेतु प्रेस वार्ता रखी गई।मुख्य रूप से यह बीमारी का लक्षण बुखार गला खराब जुखाम और सांस फूलना और खासी के रूप में होता है कोई भी लक्षण होने से पहले बीमारी फैला सकता है ।इसका उस्मायन अवधि 2 से 14 दिन होता है, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को खासने व बोलने से निकली हुई बूंद से भी हो सकता है, यह एक गंभीर निमोनिया का रूप ले सकता है और जानलेवा भी हो सकता है।इसका कोई विशेष टीकाकरण एवं इलाज उपलब्ध नहीं है , सफाई खुद की सफाई खुली हवा में रहने से बचा जा सकता है अगर इसी तरीके से हर व्यक्ति सुरक्षित रहें अपने आप को साफ सुथरा बनाए रखें तो बहुत ही जल्द कोरोना वायरल का अंत हो सकता है।सावधानी से ही इस कोरोना वायरल से लड़ा और जीता जा सकता है।

गुरुवार, 19 मार्च 2020
सावधानी ही बचाव है

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- (शीर्षकहीन)
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें