*वीर शहीद जवानो की शहादत को सलाम।*
=================================
कानपुर 23 मार्च सुकमा में नक्सली आतंकवादियों के कायराना हमले में 17 वीर जवान शहीद हो गए मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने खानकाहे हुसैनी के बाहर 17 वीर जवानो की शहादत को मोमबत्ती जलाकर श्रंद्धाजलि देते हुए शहादत को सलाम किया।
सुकमा मे नक्सली-आतंकवादियों ने डीआरजी-एसटीएफ के जवानो पर कायराना हमला किया जिसमें 17 जवान शहीद हुए और 14 जवान गम्भीर रुप से घायल है नक्सली-आतंकवादियों ने जवानों के 15 हथियार भी लूट लिए जिसको लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारियों/सदस्यों मे गम और गुस्सा था ग्रुप के लोग खानकाहे हुसैनी के बाहर हाथों मे मोमबत्ती लेकर वीर शहीदो की याद मे दो मिनट का मौन रखा व नम आंखों से उनकी शहादत को सलाम किया।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने भारत सरकार से नक्सली-आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक करने का आदेश भारतीय सेना को देने व शहीद जवानों के परिजनों को सम्मान/आर्थिक सहायता देने व घायल जवानों को भी आर्थिक सहायता व खतरनाक हथियारों से लैस करने का जल्द एलान करने की मांग की।
श्रंद्धाजलि में इखलाक अहमद डेविड, युनुस खान, मोहम्मद निहाल, नईमुद्दीन, मोहम्मद रईस, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद ताशिफ, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद गुलज़ार, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद आमिर, मुजम्मिल खान आदि लोग मोजूद थे।

सोमवार, 23 मार्च 2020
मुहम्मदी यूथ ग्रुप द्वारा शहीदों को नमन

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- (शीर्षकहीन)
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें