रविवार, 15 मार्च 2020

मदरसे में दस्तार बंदी हुई


 
कल दिनांक 14/3/2020  मदरसा इस्लामिया अशरफिया 11/30 मछली वाला हाता ग्वालटोली कानपुर का सालाना जलसा विक्टोरिया मिल्स तिराहे पर हुआ जिसमे 4 बच्चो के सर पगड़ी बांधी गई और मदरसे की तरफ से उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया, जिसमें तकरीर करने के लिए सैयद अबू बकर सिद्दीक तशरीफ लाएं नातखवानी  शोएब होजरी कानपुरी कानपुर शहर काजी आलम रजा नूरी मिनजानिब कारी मेहंदी हसन हाफ़िज़ मुशीर अहमद मौलाना जुनैद अख्तर हाफ़िज़ जावेद मो आसिफ अहमद रज़ा़ आदि।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें