*वी.आई.पी.कार्ड्स लाँचिंग का हुआ सेमिनार*
कानपुर व्यापारियों के रिटेल व्यापार को बढ़ाने हेतु एक पहल के अनुसार कानपुर में लॉयल्टी डिस्काउंट कार्ड्स लांच करने जा रहे हैं कानपुर के 2 उद्यमीअंशुल मित्तल,मानस शुक्ल
वी आई पी कार्ड्स लॉन्चिंग की सेमिनार कानपुर के एक होटल में कानपुर के एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव ने दीप जलाकर सेमिनार का उद्घाटन किया।और बताया कि आप द्वारा किसी भी प्रकार के आउटलेट पर मान्य होगा जैसे, मेडिकल स्टोर,पैथोलॉजी,सैलून,फर्नीचर की दुकानों,प्लाट जैविक खाद पदार्थ,उपहार की दुकानों,कैफ़े,बेकरी,स्वीटशॉप आदि,स्थानों पर इसकी मान्यता होगी।लॉन्च किए गए कार्ड चिप आधारित कार्ड होंगे जो एक विशिष्ट मशीन से डिस्काउंट और आफर के माध्यम से सभी आउटलेट पर स्वाइप कर सकते हैं।इस कार्ड का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन बाजार में बिक्री के बजाय स्थानीय बाजार में बिक्री को बढ़ावा मिले।उद्यमी मानस शुक्ला (वी आई पी कार्ड के सह-ससंथापक )के अनुसार ई-कॉमर्स के माध्यम से छूट की वजह स्थनीय बिक्रेता ऑनलाइन मार्केटप्लेस से पीड़िता है और इस समस्या से निपटने के लिए वी आई पी कार्ड एक मास्टरपीस समाधान होगा ऋषि मिश्रा (इनफ्लूएसर मैनेजर) के अनुसार यह अवधारणा लोगो के लिये बहुत जरूरी है क्योंकि आज के लोग सुस्त हो गए हैं और लगभग शून्य सामाजिक है ऑनलाइन शॉपिंग करना एक आदत या लत बन चुकी है।तथा लोग मार्केट में जाने में कतराने लगे हैं। इसके साथ एक रिसर्च में पाया गया है।कि ऑनलाइन शॉपिंग की यही लत एक तरह की मानसिक बीमारी है। इस बीमारी को ही बाइंग शॉपिंग डिस आर्डर(बीएसडी)कहते हैं।ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से लोग अपनी जिंदगी जीना भूल गये है।और इसी आसान तरीका के पीछे वह शारीरिक और सामाजिक हानि कर रहें हैं। हमें शारिरिक रूप से सुस्ती बना देती है।वैज्ञानिक आविष्कार का ये भी एक कड़वा सच है कि काफी लीगो को ऑनलाइन शॉपिंग से कई तरह के धोके भी मिले हैं।जैसा कि देखा गया है। कि बड़े मार्केट् और डिस्काउंट स्टोर जैसे संगठित रिटेल के आने से ग्राहकों को खरीदी जाने वाली सामग्री के विकल्प की सुविधा प्राप्त होगी ।फलस्वरूप उन्हें उन दलालो से छुटकारा मिल जाएगा,जो उनके लाभ का एक बडा हिस्सा उनसे छीन लेते हैं ।खुदरा बाजार में विदेशी निवेश से एक ओर निवेशक देशो को अच्छी आय की प्राप्ति होती है।तो दूसरी ओर निवेश किये जाने वाले देश के विकास में भी सहायता मिलती है।

सोमवार, 9 मार्च 2020
कार्ड्स एक फायदे अनेक

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
- (शीर्षकहीन)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें