मंगलवार, 17 मार्च 2020

बचाव जरूरी है समाजवादियों द्वारा लोगों को करोना वायरस से बचने के लिए मुफ्त जरूरी वस्तु व दवा


समाजवादियों ने मास्क,सैनिटाइजर व दवा बांटी


कानपुर,17 मार्च।आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बरखंडेश्वर मंदिर पीरोड पर आम जनता के बीच कोरोना से बचाव के लिए मास्क, प्रतिरोधक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 व सैनिटाइजर का निशुल्क वितरण किया।साथ ही सबको ईष्वर का वास्ता देकर लगातार हाथ धोने व मुंह ढक कर खांसने व छीखने की अपील की। व्यापारियों व दुकानदारों से अपील की गई की इस वक़्त मास्क व सैनिटाइजर में मुनाफ़ा न देखें जनसेवा देखें।इस मौके पर सपा के पूर्व प्रदेश  उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि कोरोना की वजह से पूरा देश चिंतित है।2 अप्रैल तक सब बंद करने का आदेश आ गया है।व्यापारी,किसान, मज़दूर,युवा सब अपनी व अपने परिजनों की सलामती के लिए परेशान हैं। पीरोड में निशुल्क कोरोना प्रतिरोधक दवा,सैनिटाइजर व मास्क बांटे कर जनता को संदेश दिया गया है कि वह अकेली नहीं है।


वितरण अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ सपा नेत्री,पूर्व राज्यमंत्री व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नीलम रोमिला सिंह ने कहा कि आज 300 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क,सैनिटाइज़र व दवाएं बांटी गई हैं।नीलम रोमिला ने कहा कि आज जनता को बेहतर अस्पताल व स्वास्थ्य सेवा का महत्व पता चल रहा है।समाजवादी सरकार आज होती तो जनता को इतनी दिक्कतें न झेलनी पड़तीं।जितेंद्र जायसवाल ने कहा की कानपुर बड़ा औद्योगिक नगर है जहां बाहर से भी व्यापारी आता है।सरकार और सरकारी स्वास्थ विभाग का व्यवहार संवेदनहीन है।अस्पतालों में कोरोना के लिए कोई तैयारी नहीं है।राजेन्द्र मोबाइल ने कहा की हम समाजवादी अपना दायित्व निभा रहे हैं।मा अखिलेश यादव जी का निर्देश है कि कार्यकर्ता जनता के दुखदर्द में शामिल रहे और जनता की सेवा करें इसलिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में समाजवादी जनता के लिए सड़क पर उतरे हैं।300 लोगों को दवा,सैनिटाइजर व मास्क बांटे गए।शेषणाथ यादव ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।कल मस्वानपुर में वितरण किया जाएगा।खास बात रही कि जनता आकर समाजवादियों को इस अनूठी मुहिम के लिए धन्यवाद कर रही थी।बरखंडेश्वर मंदिर के पुजारी ने कहा कि कोई नहीं आया सिर्फ आप समाजवादी आए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें