मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

सिद्दीकी faiz-a-aam का खेलकूद वार्षिक उत्सव मनाया गया

आज 10 दिसंबर को सिद्दीकी फैज ए आम इंटर कॉलेज कानपुर का वार्षिक खेलकूद का रंगारंग कार्यक्रम डीएवी मैदान पर आयोजित किया गया खेलकूद का मुख्य आकर्षण क्रिकेट मैच रहा कॉलेज के सर सैयद हाउस अल्लामा इकबाल हाउस हसरत मोहानी हाउस ऑफिस सिद्दीकी हाउस चार टीमों के मध्य मैच खेला गया क्रिकेट मैच का उद्घाटन कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष वकार उल अमीन एवं उपाध्यक्ष कामरान रहमान के द्वारा किया गया आज मैच खेला गया वह कल फाइनल मैच खेला जाएगा पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेने को आवश्यक बताया गया अतिथियों ने छात्रों को खेल कूद का महत्व बताया प्रबंधक misbah-ul-haq व प्रधानाचार्य मोइनुल इस्लाम ने अतिथियों का स्वागत किया पूरे मैच की व्यवस्था बाबर सलीम एवं मोहम्मद अहमद ने किया सुहैल अनवर एवं रॉक खाने अपने रोचक शैली में कमेंट्री की खेलकूद को सफलतापूर्वक संपन्न इकबाल मोहम्मद ना से मोहम्मद साजिद सफीउल्लाह फुजैल अहमद रहे इसके अतिरिक्त सभी शिक्षक एवं कर्मचारी तथा विद्यार्थी डीएवी मैदान पर उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें