शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

सशस्त्र बल सेनाओं को बल देता कानपुर परेड व्यापार मंडल

सेना झंडा दिवस के मौके पर परेड व्यापार मंडल कानपुर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 दिसंबर और 7 दिसंबर को अपने सैनिक भाइयों के लिए कार्यक्रम करते हैं वह उनका सम्मान और सौहार्द बढ़ाते हैं कानपुर परेड व्यापार मंडल गंगा जमुनी की तहजीब व भाईचारा के लिए जाना जाता है सैनिक जो कि देश के लिए अपनी जान कुर्बान करते हैं, उनके लिए परेड व्यापार मंडल हर सक्षम कोशिश कर उन्हें हर वर्ष सम्मानित करता है परेड बाटा चौराहे के पास कैंप लगाकर आने जाने वाले भाइयों को झंडा लगाते हैं, यह वाकई में काबिले तारीफ कार्य है। कार्यक्रम में मौजूद संतोष गुप्ता अध्यक्ष, विजय गुप्ता मीडिया प्रभारी, प्रशांत पुरी कोषाध्यक्ष, संजय भाटिया महामंत्री, हसीब खान मंत्री, चांद लतीफ आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें