रविवार, 8 दिसंबर 2019

फोटोग्राफी का नया अंदाज़ आर. डी. स्टूडियो द्वारा

आज 8 दिसंबर माल रोड स्थित रोलैंड टावर में आरडी स्टूडियोज का उद्घाटन हुआ। जिसको मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला पांडे मेयर कानपुर नगर के द्वारा किया गया। स्टूडियो के डायरेक्टर मोहम्मद रिजवान ने बताया की हमारे स्टूडियो की खासियत है कि हम बेबी शूट, मैटरनिटी,न्यू बॉर्न,और बहोट नई टेक्नोलॉजी  इस्तेमाल कर फोटोग्राफी का अंदाज़ एचएच कुछ अलग होगा हमारे आर डी स्टूडियो का। उद्घाटन मैं मुख्य रूप से श्रीमती प्रमिला पांडे मोहम्मद रिजवान मोहम्मद नवाब मलिक इकबाल राजू कमरुद्दीन शीना अरोड़ा आशीष गुप्ता सनी भल्ला वसीम आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें