मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

क्या है फिल्म अंत व्यथा जानने के लिए करे इंतजार

आज 10 दिसंबर को नावेल्टी टॉकीज में एक प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ जिसमें केशव आर्य की फिल्म अंतर्व्यथा के बारे में बताया गया।प्रेस वार्ता सम्मेलन में फिल्म के निर्माता-निर्देशक सहित अभिनेता कुलदीप सर इन बालवीर सीरियल की लीड एक्ट्रेस अनुराधा सायरा व प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता केशव आदि मौजूद रहे केशव इस फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं मूवी का प्रोमो रिलीज हो चुका है जिसे लाखों लोग देख चुके और पसंद कर रहे हैं कि सवार की फिल्म को रिलीज करना एक बहुत बड़ा चैलेंज था लेकिन थोड़ी शरद पवार दिनेश अहीर दीपक वशिष्ठ और खोपड़ी उसे यादव ने चैलेंज आसान बना दिया इनकी मेहनत से फिल्म रिलीज को तैयार है इस फिल्म में कबीरा फ्री रहना खूबसूरत संगीत दिया है सुशीला मीडिया टेक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाई गई फिल्म अर्थव्यवस्था की वन लाइनर बताते हुए कैसा बार कहते हैं देखिए हर आदमी की एक अंत व्यथा होती है फिल्म इसी वन लाइनर पर बेस्ड है फिल्म के निर्देशक और एक्टर केशव आर्य ने बड़ी मेहनत और लगन और शिद्दत से फिल्म अंतर व्यवस्था बनाई है बकौल निर्देशक के सवारी मेरे लिए यह फिल्म बेहद खास है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें