सोमवार, 2 दिसंबर 2019

जीवन के इंटर कॉलेज में द्वितीय सोपान का शिविर आयोजन

भारत स्काउट्स और गाइड के तत्वधान में जीवन के इंटर कॉलेज में अर्जुन स्काउट दल सिविल लाइंस में द्वितीय सोपान के लिए बच्चों का तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है बच्चों को 3 दिन की ट्रेनिंग कौशल कुमार विश्वकर्मा देंगे आज प्रथम दिवस अर्जुन स्काउट दल के बच्चों को स्काउट के नियम प्रतिज्ञा प्रार्थना झंडा गीत आग से बचने के तरीके प्राथमिक उपचार व गांठे बनाने की ट्रेनिंग दी गई। जिसे बच्चों ने बहुत ही गंभीरता से सीखा ।3दिवसीय शिविर का आयोजन जिनके इंटर कॉलेज के प्राचार्य अवधेश कटिहार ,क्रीड़ा शिक्षक वीरेंद्र सिंह यादव, एनसीसी शिक्षा कृष्ण मोहन शुक्ला, स्काउट शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा विशेष सक्रिय भूमिका निभाते नजर आ रहे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें