कानपुर जीएनके इंटर कॉलेज उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड कानपुर नगर के तत्वधान में 3 दिवसीय द्वितीय स्काउट शिविर का समापन आज मुख्य अतिथि शंभू नाथ सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त स्काउट ने शिरकत की शिविर में नियम प्रतिज्ञा आंदोलन की जानकारी प्राथमिक चिकित्सा गांठे फांस बंधन वर्दी टोली विधि सेल्यूटिंग रिपोर्टिंग मार्च पास कैंप फायर गेम्स गेम टेंट निर्माण एवं दक्षता पदक का गहन प्रशिक्षण श्री कौशल कुमार विश्वकर्मा दिलीप कुमार मिश्र सर्वेश तिवारी एवं सुरेंद्र नाथ शर्मा के द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि श्री शंभू नाथ ने ड्रेस इज ए ड्रेस का प्रदर्शन करते हुए वर्दी के महत्व व स्काउट के संस्कार परोपकार स्वालंबन विनम्रतासेवा भाव सहयोग आदि बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए अच्छे नागरिक बनने का पाठशाला स्काउट कायम होता है विद्यालय किताब विज्ञान से हटकर व्यवहारिक ज्ञान का समावेश कराता है कैंपएक अच्छा स्काउट बनकर अच्छे अंको से पास होते हुए द्वितीय सोपान के उपरांत तृतीय सोपान राज्य पुरस्कार व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर अपने माता-पिता कॉलेज वाइज स्काउट शिक्षक दिलीप मिश्रा का नाम रोशन करें विशेष अतिथि के रुप में आए सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि स्काउट में लगी कांटे का मतलब होता है कि हम रोज एक भलाई का काम करना चाहिए विद्यालय के प्रबंधक वरुण मल्होत्रा ने कहा कि स्काउट से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है इसका और बच्चों को नित्य बहादुरी ईमानदारी व निष्ठा से समाज की सेवा करना चाहिए यह बात सच है कि स्काउट से सर्विस नहीं लेकिन स्काउट के बच्चे परिस्थितियों से निपटने को बेहतर जानते हैं अंत में प्रधानाचार्य अवधेश कटिया ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब जैन के इंटर कॉलेज के बच्चे प्रदेश मैं कानपुर का नाम वह अपने कॉलेज का नाम रोशन करेंगे उस समय हमें अपने स्काउट शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा पर गर्व का अनुभव होगा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह विद्यालय के प्रबंधक वरुण मिश्रा भाजपा और शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह राम चंद्र मिश्रा ने दिया इस समारोह में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रबंधक बालोतरा विरेंद्र सिंह यादव कृष्ण मोहन शुक्ला शिव सिंह भदौरिया अजय मिश्रा शैलेश बिहारी श्रीवास्तव दिलीप कुमार मिश्रा जयंत कुमार आदि लोग मौजूद रहे

बुधवार, 4 दिसंबर 2019
जैन के इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड शिविर का समापन

- अधिकारियों द्वारा चकरपुर मंडी का निरीक्षण
- आवाज़ दो हम एक है
- आखिर हम भी इंसान है
- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने की IAS अदिति सिंह, IPS पुष्पांजलि सिंह व IPS नेहा पांडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश
- यूपी के बिजली विभाग में मीटर रीडिंग के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार
- ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही पांचवी के बच्चे ने टाई को फंदा बनाकर लगा ली फांसी
- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर किया हमला, बीवी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति
- जौनपुर में कस्टोडियल डेथ के बाद उग्र प्रदर्शन, भीड़ के पथराव में सब इंस्पेक्टर सहित कई घायल
- बिल्हौर की शान सपा नेत्री रचना सिंह
- (शीर्षकहीन)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें