रविवार, 8 दिसंबर 2019

हर बेटी की सलामती के लिए कानपुर की बेटी उजमा इकबाल सोलंकी ने दुआ कराई

आज 8 दिसंबर को उन्नाव पीड़िता के हक के लिएसमाजवादी पार्टी महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में मीरपुर कैंट में छोटे छोटे नन्हे बच्चों के साथ मुस्लिम समाज की महिलाओं ने उन्नाव पीड़ित मृत्यु बेटी के लिए कुरान खानी करवा के अल्लाह से दुआ की जन्नत में आला से आला मक़ाम हासिल हो और उनके घर वालों को सब रो जमाल अता फरमा व देश की तमाम बेटियों को महफूज करने की दुआ की इंसानियत इंसान के प्रति भावना यह दर्शाती है कि धर्म कोई भी हो किसी का भी हो लेकिन जज्बा जिंदा रखना चाहिए ऐसा ही नजारा वह मिसाल पेश की उस्मा इकबाल सोलंकी ने और मोहल्ले के लोगों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की मुख्य रूप से उस्मा इकबाल सोलंकी हसन सोलंकी कमलजीत सिंह एजाज शाह ऋषि पाल अजमेरी हसीन आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें